नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पुरी दुनिया में 1.13 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वर्ल्डोमीटर के अनुसार दुनिया में 1 करोड़ 13 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जबकि मरने वालों की संख्या 5 लाख 33 हजार से अधिक हो गई है।
दुनियाभर में कोरोनावायरस से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6,439,666 है। कोरोनावायरस से जुड़ा हर ताजा अपडेट्स-
- भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 1 दिन में सामने आए रिकॉर्ड 24850 नए मामले।
पिछले 24 घंटे में 613 लोगों की मौत। देश में अब कोरोनावायरस से 19,268 लोगों की मौत भारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6,73,165।
इनमें 2,44,814 एक्टिव मामले।
4,09,083 लोग कोरोना से हुए स्वस्थ।
- ICMR के अनुसार 4 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 97,89,066 है, जिसमें से 2,48,934 सैंपलों का कल टेस्ट किया गया।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख के पार। पिछले 24 घंटे में सामने आए 7000 से ज्यादा मरीज बिहार में कोविड-19 के 349 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 11,456 हुए दिल्ली में एक हफ्ते में नए मामलों का औसत घटा, ठीक होने की दर 70 प्रतिशत