Latest News

विधायक एवं कलेक्टर की उपस्थित में शुरू हुआ किला कोरोना अभियान, जिले में 1 से 15 जुलाई तक किया जाएगा घर-घर सर्वे

neemuch headlines July 1, 2020, 5:09 pm Technology

नीमच! जिले में किल कोरोना अभियान का शुभारंभ जिले के जनप्रतिनिधि,जिला कलेक्टर एवं अधिकारियो की उपस्थिति में 1 जुलाई को विजय टाकिज चौराहे से किया गया| नीमच में 1 से 15 जुलाई 2020 तक किल कोरोना अभियान कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से शुरू किया है| कलेक्टर श्री जितेन्द्र सिंह राजे की उपस्थिति में स्वास्थ विभाग, महिला बाल विकास विभाग,पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि ने इस शुभारम्भ समारोह में सम्मिलित होकर इस अभियान में सभी से सहयोग करने और इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की|

कलेक्टर जितेन्‍द्रसिंह राजे ने सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क का उपयोग अनिवार्य करने, और अभियान में सर्वे दलों का सहयोग की सभी से अपील की| सीएमएचओ डॉ महेश मालवीय द्वारा किल कोरोना अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी | विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार ने सभी सर्वे दलों का उत्साह वर्धन किया और नीमच को कोरोना मुक्त करने में सहयोग की सभी से अपील की। मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने बताया कि जिले में कुल 151 सर्वे दल , जिसमे 115 ग्रामीण और 36 शहरी क्षेत्र में कार्य करेंगे और 27 मोबाइल हेल्थ टीम भी इनका सहयोग करेगी | जिले में 1 से 15 जुलाई तक घर घर सर्वे करेंगे| इस अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता भ्रमण के दोरान कोरोना संभावित जेसे लक्षण दिखने पर,सारी,आई एल आई प्रकरण, बुखार,सर्दी खांसी, डेंगू मलेरिया जाँच,उनकी रिकार्ड संधारण करने,और सार्थकएप्प पर एंट्री करेंगे| आवश्यकता लगने पर स्पेशल फीवर क्लिनिक पर सेम्पल लेने की प्रक्रिया,मोबाइल यूनिट द्वरा सम्बद्ध सेक्टर में कोरोना सेम्पलिंग की जायेगी।जिले में कोरोना की चेन को रोकने के लिए स्वथ्य विभाग द्वारा किये किये कार्य को जिला कलेक्टर और जन प्रति निधियो द्वारा सरहना की गई|

जिले के तीनो ब्लाक पालसोडा,मनासा,डिकेन में सेक्टरस्तर पर, सब सेंटरस्तर,वार्डवार,दल गठन कर दिए है और इनके द्वारा माइक्रो प्लान अनुसार कार्य सम्पादित किया जायेगा | किल कोरोना अभियान शुभारम्भ के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार राय,जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल, जिला पंचायत अध्यक्ष,श्रीमती अवन्तिका मेहरसिंह जाट ,ने सर्वे दलों का उत्साहवर्धन किया और कोई घर सर्वे से वंचित न रहे। इस संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर डॉ. एम.एल.मालवीय,नपा. अध्यक्ष राकेश जैन, सिविल सर्जन, बी.एल.रावत. एसडीएम एस.एल.शाक्य,शहरी नोडल डॉ.प्रवीण पांचाल, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी, आशा, एनएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश मालवीय ने आभार माना |

Related Post