Latest News

जिले में अब तक 419 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर लौटे अपने घर, 26 कन्टेनमेंट एरिया और शेष

neemuch headlines June 29, 2020, 4:01 pm Technology

नीमच! जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के नियंन्त्रण और रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। सीएमएचओ डॉ.एम.एल.मालवीय ने बताया, कि 28 जून को 17 सेम्पल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमे 13 नेगेटिव है और 4 पोजिटिव है, जिसमे 2 जावद की और 2 मनासा की है। जिले के तीनो विकासखंड से लगातार सेम्पल लिए जा रहे है रविवार की रात्री तक 90 सेम्पल ओर लेकर जाँच के लिए भेजे गए है।

नीमच जिले में अब तक कुल 449 कोरोना पोजिटिव प्राप्त हुए है। जिनमे 6 सेम्पल कलेक्शन जिले से बाहर के शहरों भोपाल, भीलवाड़ा, और उदयपुर में किया गया है और वहा के द्वारा पुष्टि की गई है। जिले के कोविड केयर सेंटर और डीसीएचसी जिला अस्पताल से अबतक 419 लोगो को स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में एक्टिव कोरोना केस मात्र 27 है। जिले से लगातार स्वस्थ होकर कोविड केयर सेंटर से कोरोना से जंग जितने वालो को डिस्चार्ज किया जा रहा है। क्वारेंटिन सेंटर पर 20 को भर्ती किया गया है। वहीं कोविड केयर सेंटर पर 1 को भर्ती कर आईसोलेशन में 23 को रखा गया है। पोजिटिव के प्रायमरी कोंटेक्ट में आने वाले लोगो की सेम्पलिंग कार्य मोबाइल वेन और स्वास्थ्य संस्थाओ पर तत्काल किया जाकर उन्हें संस्थागत कोविड केयर सेंटर पर भर्ती किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओ पर सर्दी, खांसी, बुखार के 36 हजार 128 और सर्वे टीम और मोबाइल यूनिट से एक लाख 30 हजार 464 की स्क्रीनिंग कर ली है। जिले में 28 जून को पुलिस लाईन 1, 2 और कुम्हार मोहल्ला कुल 3 कन्टेनमेंट एरिया मुक्त किये गए है। अब जिले में 26 कन्टेन मेंट शेष है। कोरोना के संदिग्ध एवं बुखार वाले मरीजो के लिए जिले में फीवर क्लीनिक भी संचालित किये जा रहे है।

फीवर क्लिनिक पर सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजो के लिए अलग से ओपीडी व्यवस्था की गयी है। जिले में कुल 8 स्वास्थ्य संस्थाओ पर फीवर क्लिनिक संचालित है। डॉ.मालवीय ने सभी से अपील की है, कि कन्टेनमेंट में सर्वे कर रहे स्वास्थ्य विभाग के दल को पूरा सहयोग करे उन्हें सही-सही जानकरी दे। सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करे, मास्क का उपयोग करे, जिला चिकित्सालय में स्वछता बनाये रखे, और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नम्बर 07423-228501 पर सम्पर्क करे।

Related Post