Latest News

100 वर्षीय महिला ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर लौटी अपने घर, साथ ही 6 लोगो ने जीती कोरोना से जंग

neemuch headlines June 29, 2020, 3:58 pm Technology

नीमच! जिले में कोरोना से स्वस्थ होकर लोग अपने घर जा रहे है। अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन के सहयोग से कोविड संक्रमित लोग स्वस्थ होकर ख़ुशी-ख़ुशी अपने घर जा रहे है। सोमवार को जिला चिकित्सालय नीमच के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से 6 लोगो को डिस्चार्ज किया गया है। इन 6 लोगो में जावद निवासी 100 वर्षीय महिला ने भी उचित देखभाल और चिकित्सीय स्टाफ की निरंतर समर्पित सेवा से कोरोना को मात देकर अपने घर गई है। स्वस्थ होकर गये लोगो ने अस्पताल प्रशासन का दिल से आभार जताया और स्वास्थ्य सुविधा,स्टाफ नर्स के सहयोग और देखभाल की सराहना की। सभी 6 स्वस्थ होकर जाने वाले जावद के है। अब जिले में मात्र 21 एक्टिव कोरोना के है, जिनमे 2 बाहर के जिलो में उपचाररत है इस प्रकार जिले में उपचाररत केवल 19 कोरोना के एक्टिव बचे है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.बी.एल.रावत, जिला पैथोलोजिस्ट डॉ.महेंद्र पाटिल,चिकित्सीय स्टाफ ने स्वस्थ होकर जाने वालो का तालिया बजाकर स्वागत किया। अब तक जिले में 419 लोग स्‍वस्‍थ होने पर कोरोना को मात दे चुके है।

Related Post