सीबीएन की बड़ी कार्रवाई, 445 किलो अवैध डोडा चूरा जब्त, ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद।

Neemuch headlines January 25, 2026, 5:11 pm Technology

नीमच । केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) चित्तौड़गढ़-2 डिवीजन की टीम ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने 24 जनवरी 2026 को चित्तौड़गढ़ जिले की बेगूं तहसील के धनिया गांव के बाहरी इलाके से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से करीब 445.420 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है।

CBN को इस संबंध में विशिष्ट एवं विश्वसनीय खुफिया सूचना मिली थी कि धनिया गांव के मगरा क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भारी मात्रा में डोडा चूरा ले जाने के लिए तैयार खड़ी है। सूचना के आधार पर अधिकारियों की टीम को 23 जनवरी की रात संदिग्ध मार्ग पर निगरानी के लिए रवाना किया गया। निगरानी के दौरान CBN अधिकारियों ने कच्ची सड़क पर गांव के बाहरी हिस्से में छिपाकर रखी गई ट्रैक्टर-ट्रॉली की पहचान की। मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। जब ट्रॉली की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद डोडा चूरा और वाहन को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

CBN ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध उसकी सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस तरह की कार्रवाइयां समाज विशेषकर युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने और नशा मुक्त भारत के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। यह पूरी कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल (कोटा, राजस्थान) के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

Related Post