Latest News

नीमच केंट पुलिस ने दूकान मे चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines January 22, 2026, 6:27 pm Technology

नीमच। थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमचकेंट टीम द्वारा थाना नीमचकेंट के अपराध क्रमांक 27/2026 धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस में आरोपी को गिरफतार कर चोरी किया मश्रुका व चोरी हेतु उपयोगी उपकरण जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी अनुसार दिनांक 21.01.2026 को फरियादी अली अजगर बोहरा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया की मेरी बंगला नम्बर 48, हनुमान चाट वाली गली में मेरी सैफी आयरन के नाम से स्टोर है। दिनांक 19.01.2026 की रात 19ः00 बजे करीबन मैं मेरी उक्त दुकान से बुरहानी आयरन स्टोर भी है। दोनो दुकानो का ताला लगाकर घर चला गया था। दिनांक 20.01.2026 को सुबह 10ः00 बजे के आस पास मैं मेरी दुकान को खोलने गया तो मेरी सैफी आयरन स्टोर का ताला खोलकर देखा तो गुल्लक का ताला टूटा पडा था। जिसके अन्दर 10-10 के नोट एवं एक आईफोन मोबाईल मय सीम के था। दो मोबाईल सैम्संग कम्पनी के एक चार्जर विवो कम्पनी का मय केबल, एक ब्लुटूथ एंव मेरा आधार कार्ड रखा था।

मेरी उक्त दुकान के छत पर टीनशेड लगा है। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी दुकान के टीनशेड की छत पर लगे नटबोल्ट को खोलकर छत हटाकर रात्रि में दुकान के अन्दर घुसकर अन्दर रखा उक्त सामान चोरी कर ले गया है। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना नीमचकेंट पर अपराध क्रमांक 27/2026 धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान उक्त अपराध में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु हरसम्भावित प्रयास किये जाकर लगभग 50 सीसीटीवी कैमरे देख अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु मुखबीर मामुर किये गये। बाद दिनांक 21.01.2026 को आरोपी 01. अशफाक पिता नियाज मोहम्मद, उम्र 19 साल, निवासी वार्ड नम्बर 34 बघाना को गिरफ्तार कर सदर अपराध में पुछताछ करते उक्त आरोपी द्वारा दिनांक 19.01.2026 की रात्रि बंगला नम्बर 48 में सैफी आयरन स्टोर में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया गया। जो उक्त आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी अशफाक की निशादेही से अपराध में चोरी गया मश्रुका, नगदी व चोरी करने हेतु उपयोगी उपकरण जप्त किये गये है। उक्त आरोपी से अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधों में पुछताछ कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार आरोपी:- 01. अशफाक उर्फ छोटू पिता नियाज मोहम्मद, उम्र 19 साल, निवासी वार्ड नम्बर 34 बघाना, जिला नीमच। जप्त मश्रुका :- 01. फरियादी का आधार कार्ड, 02. एक एप्पल कम्पनी का मोबाईल, 03. दो सैम्संग कम्पनी के मोबाईल, 04. एक ब्लुटूथ, 05. एक विवो कम्पनी का चार्जर, 06. नगदी 1980 रूपये, 07. घटना में प्रयुक्त एक टैम्पो नम्बर एमपी/09/केडी/9552, 08. एक बडा पेचकस, 09. एक लोहे का प्लायर व स्क्रू, 10. एक लोहे का पाना, 11. एक प्लायर।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नीलेश अवस्थी, प्रधान आरक्षक अजय सिंह राणावत व थाना नीमचकेंट की टीम का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।

Related Post