नीमच । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजनों की सुविधा के लिए जिला चिकित्सालय नीमच में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नम्बर 9893379613 है।
सिविल सर्जन डॉ. महेन्द्र पाटील ने बताया, कि यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, उल्टी, दस्त, पैर में सुन्नपन्न, खाना निगलने में दर्द आदि लक्षण दिखाई देते है, तो तत्काल उक्त कंट्रोल रूम पर संपर्क कर अवगत कराए।