मन्दसौर। मंदसौर जिले के नारायणगढ़ में ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ द्वारा आयोजित नववर्ष मिलन समारोह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि पत्रकारों की एकजुटता का एक ऐतिहासिक गवाह बना।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के पूजन से हुई, जिसके बाद नीमच, मंदसौर और आसपास के क्षेत्रों से आए पत्रकारों और पदाधिकारियों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस आयोजन की भव्यता ने यह साफ कर दिया कि अब पत्रकार अपने अधिकारों के प्रति पूरी तरह सजग हो चुके हैं।"
"कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और संगठन के संस्थापक दिनेश दीक्षित ने अपने ओजस्वी संबोधन में शासन को स्पष्ट चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और उनकी सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दीक्षित जी ने बताया कि संगठन ने पत्रकारों के हितों के लिए 19 सूत्रीय मांगों को राष्ट्रीय स्तर पर शासन के समक्ष रखा है।
वहीं सांसद प्रतिनिधि अरविंद पाटीदार और रणजीत सिंह शक्तावत ने भी माना कि जोखिम भरे हालातों में काम करने वाले पत्रकारों के लिए सामाजिक सुरक्षा और योजनाओं का लाभ मिलना बेहद अनिवार्य है।"
"समारोह में विवेक श्रीवास्तव, मुकेश तिवारी और गुरजीत सिंह जैसे दिग्गज पदाधिकारियों ने और प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाना विशेष अतिथि में पधारे सभी ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के दौरान सभी आगंतुक पत्रकारों को सम्मान पत्र, शील्ड और सदस्यता कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस सफल आयोजन की कमान मुकेश धनगर और महेश मरेठा ने संभाली, जबकि स्वागत सत्कार में मुकेश भाना, दीपक प्रजापत सहित पूरी टीम की भूमिका रही। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।