Latest News

शा.क.उ.मा.वि.सिंगोली में वार्षिकोत्‍सव समारोह सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines January 20, 2026, 6:14 pm Technology

नीमच नीमच । शासकीय कन्या उ.मा.वि.सिंगोली में चार दिवसीय वार्षिक उत्सव का समापन समारोह मंगलवार को विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सखलेचा के मुख्‍य आतिथ्‍य में सम्पन्न हुआ। वार्षिक उत्सव तहत खेलकूद, साहित्यिक प्रतियोगिता, स्नेहभोज एवं सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया , उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, अशोक (विक्रम) सोनी, लोकेश पटवा व सांसद प्रतिनिधि गोपाल धाकड़ उपस्थित थे। विधायक सखलेचा ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्‍था प्राचार्य राजेन्‍द्र जोशी ने सभी अतिथियों का पुष्पहारों से स्‍वागत किया। विधायक सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा, कि शिक्षा में ए.आई. का प्रयोग कर जीवन को सफल बनाने के गुण बताए।साथ ही छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु स्टाफ सदस्यों से चर्चा कर सुझाव लिए। छात्राओं एवं शिक्षकों की मांग पर भौतिक एवं रसायन प्रयोगशाला हेतु एक कक्ष निर्माण की घोषणा विधायक ने की। गर्मी की छुट्टियों को उपयोगी बनाने के लिए विधायक ने सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क ऑनलाईन इंग्लिश स्पॉकन कोर्स में उपस्थिति होने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर शिक्षकगण एवं विद्यालय के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। उक्‍त जानकारी संस्‍था के प्राचार्य राजेन्‍द्र जोशी ने दी।

Related Post