नीमच । कलेक्टर ने की जनसुनवाई- 80 आवेदकों की सुनी समस्याएं ग्राम चौथखेडा के धर्मसिह को राजस्व न्यायालय के आदेश पर अमल कर आवेदक की 0.06 हेक्टेयर जमीन पर अनावेदक के अवैध आधिपत्य को मौके पर टीम भेजकर हटवाए और धर्मसिह को तत्काल कब्जा दिलाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को जनसुनवाई करते हुए चौथखेडा के आवेदक श्री धर्मसिह गुर्जर के आवेदन पर सुनवाई करते हुए तहसीलदार नीमच नगर को दिए। जनसुनवाई में कलेक्टर ने सादड़ी रोड़ बघाना निवासी दिव्यांग नूर बानो के आवेदन पर रेडक्रास नीमच से नि:शुल्क नवीन ट्राईसिकल दिलवाई।
नूरबानो , कलेक्टर के हाथो ट्राईसिकल पाकर काफी खुश नजर आ रही थी, अब उसे काफी सुविधा हो जाएगी और वह अब अपनी जरूरत के हिसाब से कही भी आ जा सकेगी। जनसुनवाई में पालसोडा के राधाकिशन, धनगांव के नाथुलाल, बस्सी ब्लॉक रामपुरा के अमरदान, बामनबर्डी की देवकन्या, बमोरा की पुष्पाबाई, सरोजबाई, भाटखेडी खुर्द के श्यामसिह, हनुमंतिया के नानालाल, मल्हारगढ के डॉ.शबा रहमान, कचोली के नाथूलाल, भदाना के गोपाल, पालराखेडा की भारतीबाई, नयागांव की सम्पतबाई, भोलाराम कम्पाउण्ड नीमच की शानुने भी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए। इसी तरह भदाना के भागीरथ, छायन की मुन्नाबाई, गिरदौडा के रूपचंद, नीमच के जयंत गोड, धामनिया की कशली बाई, चौकडी के शिवलाल, गांधी कॉलोनी नीमच की कांताबाई, आंत्री बुजुर्ग के हीरालाल, इंदिरा नगर विस्तार नीमच के बाबूलाल नागदा, विनोबागंज नीमच के संजय गोहर, किरपुरा कला की कोमलदेवी, धारडी के कमलेश रेगर, बडकुआ के सुखलाल आदि ने अपनी समस्याओं से संबंधित ओवदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए।