फिल्टर प्लांट, नलकूप एवं हेडपंप सहित सभी पेयजल सप्लाई स्रोतों से पानी का सेम्पल लेकर गुणवत्ता की जांच
रतनगढ़। मनासा एवं नीमच में गत दिनों आए जेबीएस बिमारी की दस्तक के बाद जावद क्षेत्र में भी प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बढ़ाते हुए अलर्ट मोड पर आ चुका है।पूरे जिले में कलेक्टर के सख्त निर्देशो के बाद जावद एसडीएम प्रीति संघवी के दिशा निर्देशों में नागरिकों को स्वच्छ गुणवत्ता पूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पेयजल का सैंपल लेकर उसको फिल्ड टेस्टिंग किट के द्वारा जांच करवाई जा रही है।
साथ ही विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है।जिसमें सभी पेयजल स्रोतों की विशेष साफ सफाई करवाई जा रही है।इसी क्रम में जहां रतनगढ़ नगर परिषद में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी खेमचंद मुसले द्वारा नगर के सभी वार्डों में पहुंचकर नगर के समस्त पेयजल स्रोतों का निरिक्षण कर एक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
जिससे सभी नागरिको को शुद्ध और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।इसी क्रम में दिनांक 19 जनवरी सोमवार को श्रीमति प्रीती संघवी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड जावद एवं बी. एल. डाबी तहसीलदार रतनगढ़ द्वारा नगर परिषद रतनगढ़ के विभिन्न वार्डो मे पहुंचकर पेंयजल सप्लाय स्त्रोतों का निरीक्षण किया गया।इस दौरान नीमच रोड पर स्थित जल शौधन केन्द्र (फिल्टर प्लांट),वार्ड क्रमांक 15 स्थित गुंजालिया में लगे निजी फिल्टर प्लांट आदि का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान खेमचंद मुसले मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा एसडीम महोदया को रतनगढ़ मे पेयजल सप्लाय के मुख्य स्त्रोतों की विस्तृत जानकारी दी गई।एवं बताया गया कि हमारे द्वारा रतनगढ़ मे जल आपूर्ति प्रणाली को मजबूत करने के लिए निरंतर पेयजल टंकीयो एवं फिल्टर संयंत्र में एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाकर प्रतिदिन स्वच्छ पेयजल सप्लाय किया जा रहा है।
तथा नगर परिषद अमले के साथ पेयजल टंकीयो तथा नगर के हेण्डपंप, ट्यूबवेलों एवं वार्ड के अंतिम छौर पर बसे विभिन्न वार्डाे से पानी का सेम्पल लिया जाकर लेबोरेट्री से जॉच कराई जा रही है। एवं फिल्ड टेस्टींग कीट द्वारा भी निरंतर प्रत्येक वार्ड मे पेयजल की जॉच करवाई जा रही है।जिससे पेयजल शुद्धता हेतु ध्यान लगाया जा सके।साथ ही जल शोधन मानको पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।जिससे रतनगढ नगर के सभी नागरिकों को रोगाणु रहित और स्वच्छ पेयजल मिल सके।इसी क्रम में नीमच जिले के कलेक्टर महोदय, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला नीमच के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रतिदिन खेमचंद मुसले मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं दीपक मुवेल उपयंत्री के कुशल मार्गदर्शन मे जलकल प्रभारी कमल कुमार व्यास द्वारा पेयजल आपूर्ति टीम के साथ जल आपूर्ति प्रणाली को मजबूत करने के लिए निरंतर पेयजल टंकी एवं फिल्टर संयंत्र में एक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
प्रतिदीन पेयजल सप्लाय के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद अमले के साथ पेंयजल टंकी तथा नगर के हेण्डपंप, ट्यूबवेल एवं वार्ड के अंतिम छौर पर विभिन्न वार्डाे से पानी का सेम्पल लिया जाकर फिल्ड टेस्टीग कीट द्वारा तत्काल जॉच करवाई जा रही है।तथा पेयजल मे शुद्धता की विशेष देखभाल की जा रही है।जल शोधन मानकों पर भी विशेष ध्यान दिया गया।जिससे रतनगढ नगर के सभी नागरिको को रोगाणु रहित और स्वच्छ जल मिल सके।रतनगढ़ मे पेयजल स्त्रोतो के निरीक्षण के दौरान श्रीमति प्रीती संघवी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड जावद एवं बी.एल.डाबी तहसीलदार रतनगढ़, खेमचंद मुसले मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ ही पटवारी व राजस्व निरिक्षक नरेश सागर, रतनगढ कस्बा पटवारी विनय तिवारी, पेयजल प्रभारी कमल व्यास, भरत भाटी सहित निकाय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।