सिंगोली। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी प्रजापत समाज ने हर्षोल्लास के साथ यादें मां जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई।
मिली जानकारी के अनुसार नगर में स्थित तेजाजी चौक परिसर में बने यादे मां के मंदिर से समाजजनों ने दोपहर 1 बजे से विशाल शौभायात्रा निकाली जो चौधरी मोहल्ला अहिंसा पथ बापु बाजार विवेकानंद बाजार पुराना बस स्टैंड तिलस्वां चौराहा नया बस स्टैंड होते हुए पुनः तेजाजी चौक स्थित यादे मां मंदिर पर पहुंची जहां आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
नगर में निकली शौभायात्रा के दौरान पुरे रास्ते महिला पुरुष युवक युवतियां भजनों की मधुर धुन पर नाचते हुए चल रहे थे। शौभायात्रा के पश्चात समाजजनों का सामुहिक स्नेह भोज भी यही मंदिर परिसर में ही हुआ।