सरवानिया महाराज। मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी जावद रोहीत राठौर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा एवं उनकी टीम पुलिस चोकी सरवानिया महाराज द्वारा शिफ्ट कार से 42 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमति 1,68,000/- रुपये के जप्त कर 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 14.01.2026 को पुलिस चौकी सरवानिया महाराज थाना जावद पर प्राप्त मुखबीर सूचना की तस्दीक के दौरान घटना स्थल लासुर बागरेड रोड़ गुलानिया भेरूबावजी के पास लासुर से शिवराज पिता घीसालाल गुर्जर उम्र 35 साल निवासी रूपपुरा थाना फुलियाकला जिला भीलवाड़ा राजस्थान के कब्जे वाली सफेद रंग की शिफ्ट कार क्र. RJ 06 CC 6182 मे 02 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में भरा कुल 42 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा परिवहन करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय सफेद रंग की शिफ्ट कार क्र. RJ 06 CC 6182 के जप्त कर आरोपी शिवराज गुर्जर को गिरफ्तार कर आरोपी शिवराज गुर्जर के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपी शिवराज पिता घीसालाल गुर्जर उम्र 35 साल निवासी रूपपुरा थाना फुलियाकला जिला भीलवाड़ा राजस्थान जप्त मनुका 42 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा, सफेद रंग की शिफ्ट कार क्र. RJ 06 CC 6182