रतलाम ।अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस की मुहिम तेज हो चुकी है। रतलाम जिले की आलोट थाना पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर सतर्क होकर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। 11 जनवरी को रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास जंगल इलाके से तीन आरोपियों के कब्जे से 56 किलोग्राम 700 ग्राम डोडाचुरा जब्त किया गया। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1.13 लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा दो ट्रॉली बैग तीन हैंड बैग और तीन एंड्रॉयड मोबाइल फोन (मूल्य लगभग 50 हजार रुपये) भी बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विवेक कुमार लाल और अनुविभागीय अधिकारी पल्लवी गौर के मार्गदर्शन में थाना आलोट की टीम ने यह सफलता हासिल की।
आरोपी पंजाब और मध्य प्रदेश के निवासी हैं। पहला आरोपी रानो पति टोनी बाजीगर (50 वर्ष बलजोट नगर करतारपुर जालंधर पंजाब) दूसरी सीमा पिता पाली बाजीगर (26 वर्ष संगवाल थाना वीलबा जालंधर पंजाब) और तीसरा रामसिंह पिता बद्रीसिंह गुर्जर (35 वर्ष कनाहेडा थाना सुवासरा मंदसौर) है। एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 के तहत थाना आलोट में एफआईआर नंबर 17/2026 दर्ज की गई है। मुखबीर की टिप पर पुलिस ने जंगल क्षेत्र में घेराबंदी की जहां आरोपी सफेद पारदर्शी प्लास्टिक पैकेटों में डोडाचूरा भरकर तस्करी कर रहे थे। तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से पुलिस रिमांड (पीआर) प्राप्त कर पूछताछ जारी है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी डोडाचुरा की खरीद-बिक्री के बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं। पुलिस अब अंतरराज्यीय तस्करी के स्रोतों की जांच कर रही है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम उपनिरीक्षक मनोज पाटीदार सउनि अशोक चौहान सहित आरक्षक दीपक पाटीदार अभिनंदन अंकित काला बाबूलाल मालवीय रचना गुजराती रोनक पोरवाल बहादुर सिंह चौहान और गोविंदराम का सराहनीय योगदान रहा। एसपी अमित कुमार ने टीम को बधाई देते हुए कहा नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी। ऐसी कार्रवाइयों से युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सकेगा। यह घटना क्षेत्र में ड्रग तस्करी पर पुलिस की सख्ती का संकेत है जो भविष्य में और सतर्कता बरतने की आवश्यकता दर्शाती है।