नीमच। माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध अभियान चलाया जाकर मादक पदार्थ तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये गये है, साथ ही कलेक्टर एसपी कान्फ्रेंस के दौरान भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन झोन उज्जैन एवं उप पुलिस महानिरीक्षक रतलाम रेंज रतलाम द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में उज्जैन जोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को नशें के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है।
एसपी नीमच अंकित जायसवाल द्वारा जिलें के सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने, मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध मादक पदार्थों की खेती को ड्रोन एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से सर्चिग की जाकर खेती को नष्टीकरण संबंधी निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा के मार्गदर्शन में अनुभाग मनासा अन्तर्गत पुलिस थानों के पठारी एवं जंगली क्षेत्रों में मादक पदार्थों की अवैध खेती के विरूद्ध ड्रोन एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से लगातार सर्चिग अभियान चलाया जाकर अवैध मादक पदार्थों की खेती के नष्टीकरण की लगातार कार्यवाही की जा रही है। नीमच पुलिस द्वारा अनुभाग मनासा अन्तर्गत पठारी एवं जंगली क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की खेती के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जाकर गांजे की अवैध खेती के नष्टीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
विगत् 01 माह में नीमच पुलिस द्वारा पुलिस थाना कुकडेंश्वर एवं रामपुरा क्षेत्रों के जंगली एवं पठारी क्षेत्रों में 05 बड़ी कार्यवाहिया कर निम्नानुसार कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया है -01. दिनांक 05.12.2025 को पुलिस थाना कुकडेंश्वर द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना कुकडेंश्वर के पठारी क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की खेती की ड्रोन के माध्यम से सर्चिग के दौरान ग्राम श्योपुरिया चक्की वाला जंगल वाले रास्ते के पास सर्वे क्र 108 की भुमि पर गांजे के अवैध खेत से करीबन 15 हजार हरे गीले पौधे 03 क्विंटल 25 किलो किमती लगभग 10 लाख रूपयें जप्त किये गये। 02. दिनांक 22.12.2025 को पुलिस थाना कुकडेंश्वर द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना कुकडेंश्वर के पठारी क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की खेती की सूचना पर कार्यवाही करते हुए सर्वे क्रमांक 85 आमद-रगसपुरिया (अमरगढ़) रोड़ पश्चिम की ओर कुँए वाले खेत से पाँच सौ मीटर दुरी पर पत्थर की मेड वाले खेत पर दबिश देकर लगभग 10 हजार गांजे के हरे गीले पौधें 3.12 क्विंटल किमती लगभग 10 लाख रूपयें जप्त किये गये। 03. दिनांक 25.12.2025 को थाना कुकडेंश्वर द्वारा पुलिस टीम के साथ संर्चिग के दौरान ग्राम शिवपुरिया मंदिर वाले में कच्चा रास्ता से लगे खेत में गेहूं ओर रायड़े की फसल की आड़ में सर्वे क्रं. 89 शिवपुरिया मंदिर वाला जगंल से लगे खेत से लगभग 8 हजार गांजे के हरे गीले पौधे 1.28 क्विंटल किमती लगभग 03 लाख 50 हजार रूपयें जप्त किये गये।
04. दिनांक 10.01.2026 को को पुलिस थाना रामपुरा द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम करनीखेडा मे नाले के किनारे गेहु/तुलसी के खेत मे नाले की तरफ अवैध गांजे के हरे पौधे करीब 5 हजार कुल वजन 03 क्विंटल 20 किलोग्राम कीमती करीब 09 लाख 50 हजार रूपये के विधिवत जप्त किये गये। 05. दिनांक 11.01.2026 को पुलिस थाना रामपुरा द्वारा मुखबिर सूचना पर 02 अलग अलग कार्यवाही करते हुए ग्राम डायली के जंगल मे नाले के किनारे गेहु/तुलसी/सरसो के खेतो मे नाले की तरफ अवेध गांजे के हरे पौधे करीब 20 हजार कुल वजन 11 क्विंटल 25 किलोग्राम किमती करीब 01 करोड़ 12 लाख 50 हजार रूपये जप्त किये गये। उक्त प्रकरणों में गांजे की अवैध खेती के भू-स्वामियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।