Latest News

रामपुरा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ गांजा उत्पादन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही, करीब 5 हजार गांजे के हरे पौधे किये जप्त

Neemuch headlines January 11, 2026, 6:39 pm Technology

रामपुरा । माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक महोदय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को फरार अपराधियो को पकडने एवं अपराध की रोकथाम करने के निर्देश दिये गये है जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवल सिंह सिसोदिया एवं प्रभारी SDOP मनासा निकिता सिंह के मार्गदर्शन तथा विजय सागरिया, थाना प्रभारी थाना रामपुरा के नेतृत्व मे टीम द्वारा आज दिनांक 10.01.2026 को मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम करनीखेडा मे नाले के किनारे गेहु/तुलसी के खेत मे नाले की तरफ अवैध गांजे के हरे पौधे करीब 5 हजार कुल वजन 03 क्विंटल 20 किलोग्राम कीमती करीब 09 लाख 50 हजार रूपये के विधिवत जप्त कर भूमि स्वामी अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । कुल जप्तशुदा मश्रुका गांजे के हरे पौधे करीब 5 हजार कुल वजन 03 क्विंटल 20 किलोग्राम किमती करीब 09 लाख 50 हजार रूपये सराहनीय कार्य - निरीक्षक विजय सागरिया थाना प्रभारी रामपुरा, सउनि नसीम अहमद, सउनि अब्दुल अलीम, प्र.आर.429 देवेश मालवीय, प्र. आर. 113 नितिन पुरोहीत, प्र.आर.396 प्रदीप तिवारी आर 129 रघुवीर सिंह, आर.446 भुरसिंह डोडियार, आर.373 सुनिल भुरिया, आर.597 विजय बारीवाल, आर.चा, 93 सोनु कलोसिया पुलिस थाना रामपुरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Related Post