Latest News

सरकार की औद्योगिक पहल से साकार हुआ आत्मनिर्भरता का सपना

Neemuch headlines January 9, 2026, 7:01 pm Technology

मंदसौर । सरकार की नवीन औद्योगिक सोच और महिला सशक्तिकरण की योजनाओं ने मंदसौर की श्रीमती दिव्या गोस्वामी को आत्मनिर्भरता की नई राह दिखाई है। एमए तक शिक्षित श्रीमती गोस्वामी ने महिलाओं को रोजगार देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुलतानपुरा औद्योगिक क्षेत्र में डिस्पोजल आइटम निर्माण इकाई की स्थापना की है।

मुलतानपुरा औद्योगिक क्षेत्र इनको उद्योग विभाग के माध्यम से 5 हजार स्क्वायर फीट भूमि आवंटित की गई और वहां पर इन्होंने अपना उद्योग स्थापित किया। श्रीमती गोस्वामी द्वारा स्थापित बालाजी इंटरप्राइजेस में डिस्पोजल आइटम बनाने की आधुनिक मशीनरी लगाई गई है। इस उद्योग की खास बात यह है कि यहां वर्तमान में 4 महिलाएं कार्यरत हैं और निकट भविष्य में लगभग 10 अन्य महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। यह पहल न केवल रोजगार सृजन का माध्यम बनी है, बल्कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। सरकार द्वारा श्रीमती गोस्वामी को औद्योगिक क्षेत्र में नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराई गई, जिससे उनका उद्यम स्थापित करना संभव हो सका। उन्होंने इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि सरकार की प्रोत्साहन नीति ने उनके आत्मविश्वास को नई उड़ान दी है।

बालाजी इंटरप्राइजेस में तैयार किए जाने वाले डिस्पोजल आइटम मंदसौर के स्थानीय बाजार में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह उत्पाद 50 एवं 100 पीस की पैकिंग में बेचे जाते हैं, जिससे स्थानीय मांग की पूर्ति के साथ-साथ छोटे व्यापारियों को भी लाभ मिल रहा है। श्रीमती दिव्या गोस्वामी की यह सफलता कहानी इस बात का जीवंत उदाहरण है कि यदि सरकार का सहयोग और व्यक्ति का दृढ़ संकल्प साथ हो, तो कोई भी महिला आत्मनिर्भर बनकर समाज के लिए प्रेरणा बन सकती है।

Related Post