नीमच । महिला एवं बाल विकास तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया को उनके 8 जनवरी 2026 को नीमच प्रवास के दौरान मिशन वात्सल्य एवं मिशन शक्ति सम्बंधित योजनाओं की प्रचार सामग्री की कीट भेंट की गई।
इस प्रचार कीट में मिशन वात्सल्य एवं मिशन शक्ति की योजनाओं, कार्यक्रमों संबंधित टेबल कैलेंडर वर्ष 2026, मोबाइल स्टैंड विथ स्कीम लोगो,वुडन वॉच विथ स्कीम लोगो +कैलेंडर,प्लांटर विथ स्कीम लोगो तथा कॉफी मग विथ लोगो शामिल है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि सुश्री अंकिता पंड्या ने बताया, कि जिले में विभिन्न योजनाओं के प्रचार- प्रसार हेतु यह किट तैयार की गई है। जिले में विभिन्न अधिकारियों,जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्धजनों को उक्त आईईसी किट इसी माह भेंट की जावेगी।
उक्त अवसर पर सहायक संचालक बैरागी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।