चीताखेड़ा ।देश में सनातनियों के सबसे बड़े आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र जगप्रसिद्ध तीर्थ प्राकट्य स्थल जगत के पालनहार श्री सांवलिया सेठ से देश में सुख-शांति, समृद्धशाली एवं अमन चैन, क्षेत्र की खुशहाली के लिए विनती करने हेतु श्री श्याम भक्त मित्र मण्डल चीताखेड़ा के तत्वावधान में डीजे के साथ कल दिवस 10 जनवरी 2026 शनिवार को तीन दिवसीय पैदल यात्रा संघ के रूप में सैकड़ों महिला, पुरुष एवं युवाओं का सैलाब 90 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर भगवान श्री सांवलिया सेठ के अलौकिक धाम में विराजमान रणछोड़ वासुदेव जी के दिव्य दर्शन कर गुहार लगाएंगे। अधिक से अधिक पैदल यात्री सांवलिया धाम पहुंचने के लिए श्री श्याम भक्त मंडल के सदस्य गांव की के हर गली मोहल्लों में पहुंचकर दिवस 10 जनवरी 2026 शनिवार को बजरंग मंदिर से प्रातः 7 बजे डीजे एवं ढोल ढमाकों के साथ बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास पूर्वक ठाठबाट से 3 दिवसीय पैदल यात्रा संघ भव्य शोभायात्रा के रूप में प्रारंभ होगी। गांव के विभिन्न मार्गों से होकर आरोग्य देवी महामाया आवरी माता जी मन्दिर दर्शन कर राजस्थान के छोटीसादड़ी, अचलपुरा, बमोरी महादेव होते हुए विंदोता पहुंचेगी, जहां घर घर जाकर निवेदन किया है पैदल यात्रा संघ द्वारा कल देवनारायण मंदिर पर प्रथम रात्रि विश्राम किया जाएगा। दिनांक 11 जनवरी 2026 रविवार को अल सुबह 5 बजे आवरी माता जी मन्दिर होते हुए जगप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री सांवलिया सेठ धाम की ओर कूच करेंगे। पैदल यात्रा संघ दिनांक 11 जनवरी शनिवार को शाम तक श्री सांवलिया धाम पहुंचेंगे और पैदल यात्रा संघ का दुसरा रात्रि विश्राम सांवलिया धाम में करेंगे। दिनांक 12 जनवरी 2026 सोमवार को प्रातः 7 बजे डीजे एवं ढोल ढमाकों के साथ बड़े ही शाही अंदाज में विशाल शौभायात्रा के रूप में श्री सांवलिया सेठ की चौखट पर मत्था टेक कर दिव्य दर्शन कर भगवान को वागा (वस्त्र) धारण करवाएंगे और फिर क्षेत्र में अमन चैन सुख समृद्धि और खुशहाली एवं महामारी बिमारी से सुरक्षा हेतु सैकड़ों पैदल यात्री श्रद्धालु विनती करेंगे। और इसी के साथ सभी सामुहिक महाप्रसाद के रूप में प्रतिभोज करेंगे, इसी के साथ पैदल यात्रा का समापन होगा। श्याम भक्त मित्र मण्डल के वरिष्ठ जनों ने अंचल के समस्त धर्म प्रेमीयों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पैदल यात्रा संघ में शामिल होकर धर्म लाभ लें।