Latest News

जिला प्रशासन द्वारा शासकीय जमीनों के संरक्षण की नीमच में बड़ी कार्यवाही

Neemuch headlines January 9, 2026, 6:54 pm Technology

नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जिले में शासकीय जमीनों के संरक्षण एवं शासकीय जमीनों को अतिक्रमण मुक्‍त करवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार न.पा.नीमच , राजस्‍व विभाग एवं पुलिस की संयुक्‍त टीम ने प्रभावी कार्यवाही कर नीमच शहर के डाक बंगला रोड़ पर लोक निर्माण विभाग कार्यालय के सामने स्थित खेत नम्‍बर 10 और बगीचा नम्‍बर 38 की बहुमूल्‍य जमीन को अतिक्रमण मुक्‍त करवाकर, न.पा.के आधिपत्‍य में लिया गया है और न.पा.के आधिपत्‍य का सूचना बोर्ड लगाकर अतिक्रमण मुक्‍त करवाई गई उक्‍त जमीन पर न.पा.नीमच द्वारा संरक्षित करने के लिए प्रीकास्‍ट की बाउण्‍ड्रीवाल का निर्माण किया रहा है। शुक्रवार को नीमच शहर में अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही के दौरान जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी डिप्‍टी कलेक्‍टर पराग जैन, न.पा.नीमच की सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, सीएसपी नीमच, तहसीलदार संतोष कुमार एवं संजय मालवीय सहित राजस्‍व, न.पा.एवं पुलिस अमला मौजूद था। तहसीलदार संजय मालवीय ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया, कि नीमच शहर में अतिक्रमण मुक्‍त करवाई गई इस जमीन का उपयोग शहर हित में विभिन्‍न विकास कार्यो और प्रोजेक्‍ट के निर्माण के लिए किया जावेगा। उन्‍होने बताया, कि शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्‍त करवाई गई 4.9 हेक्‍टेयर जमीन शहर के मध्‍य में प्राईम लोकेशन पर होने से इसका बाजार मूल्‍य लगभग 38 करोड़ रूपये बताया जा रहा है। ज्ञातव्‍य हो, कि जिला प्रशासन द्वारा 30 दिसम्‍बर 2025 को नीमच शहर में राजस्‍व, न.पा. एवं पुलिस की संयुक्‍त टीम द्वारा विभिन्‍न 5 स्‍थानों पर से 42 करोड़ रूपये मूल्‍य की 6.05 हेक्‍टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्‍त करवाकर, न.पा.नीमच द्वारा अपने आधिपत्‍य में लिया गया है।

Related Post