चलती ट्रेनों में लेडीज पर्स, मोबाइल तथा सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी को गिरफ्तार।

Neemuch headlines January 6, 2026, 5:25 pm Technology

नीमच ! रेल यात्रियों विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जीआरपी नीमच ने चलती ट्रेनों में लेडीज पर्स, मोबाइल तथा सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, इनमें राहुल देवड़ा (26) निवासी खड़पालिया तथा दशरथ वर्मा (19) निवासी नापाखेड़ा जिला मंदसौर शामिल हैं। आरोपी नीमच, मंदसौर, मल्हारगढ़, पिपलिया मंडी, चित्तौड़गढ़ एवं रतलाम रेलवे स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों में सक्रिय थे। ये यात्रियों की नींद और भीड़भाड़ का फायदा उठाकर योजनाबद्ध तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे, जिससे पीड़ितों को चोरी का पता देर से चलता था। नीमच थाना प्रभारी सउनि कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपियों की 3 अपराधों एवं एक इस्तगासा में संलिप्तता सामने आई है। आरोपियों के कब्जे से 10 मोबाइल, सोने जैसी धातु के इयररिंग्स, चांदी के छल्ले, कान के टॉप्स, लेडीज घड़ी एवं अन्य आर्टिफिशियल ज्वैलरी सहित 2 लाख 93 हजार 145 रुपए का माल बरामद किया गया है।

Related Post