नीमच। थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस थाना नीमच सिटी द्वारा 03 लाख 60 हजार मुल्य की 36 ग्राम एमडी जप्त कर 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 27.12.2025 को मुखबीर से नीमचसिटी पुलिस को सूचना मिली की सचीन नाम का व्यक्ति सफेद रंग की चेक्स वाली जैकेट पहने मनासा नाका व कॉलेज के आस-पास घुम कर रजनीगंधा पाउच मे एम.डी. मिला कर बैचा रहा है
जिसे तत्काल घेराबंदी कर पकडा जावे तो सफलता प्राप्त की जा सकती है। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के आज्ञापक नियमो का पालन करते हुए सचिन पिता दिनेश दास बैरागी उम्र 24 साल निवासी तलाई के पास इंदिरा नगर नीमच थाना नीमचसिटी को 36 ग्राम एम.डी. व 10 पाउच रजनीगंधा के साथ पकडा व आरोपी के विरुध्द अपराध क्रमांक 616/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी सचिन पिता दिनेश दास के पुछताछ मे मोरण्डम से यश उर्फ रॉकी पिता अनिल शर्मा निवासी ग्वालटोली व सलमान उर्फ छोटु पिता शाबीर खान निवासी नीमच को आरोपी बनाया गया है। प्रकरण में आरोपी यश उर्फ रॉकी पिता अनिल शर्मा निवासी ग्वालटोली को गिरफ्तार किया जाकर मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल एवं एमडी संगृहित हेतु पोलिथिन जप्त की गई है।
प्रकरण में आरोपी सचिन एवं यश व्दारा एम.डी. किससे खरीद कर लाया था उसके संबंध में रिमाण्ड लेकर पुछताछ की जा रही है।
आपराधिक रिकार्ड :-
सचिन बैरागी : -
1. पुलिस थाना नीमच सिटी - अप.क्रं. 537/2021 धारा 294,323,506,34 भादवि एवं 3(1),(आर),3(1)(एस)) (एस) ,3(1)(द),3(1)(ध),3(2)(वीए) एससीएसटी एक्ट
2. पुलिस थाना नीमच सिटी - अप.क्रं. 276/2022 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट
3. पुलिस थाना नीमच सिटी - अप.क्रं. 200/2024 धारा 294,323,341,506,34 भादवि
4. पुलिस थाना नीमच सिटी - अप.क्रं. 616/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट यश शर्मा : -
1. पुलिस थाना नीमच सिटी - अप.क्रं. 276/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट
2. पुलिस थाना नीमच सिटी - अप.क्रं. 53/24 धारा 379, 34 भादवि
3. पुलिस थाना नीमच सिटी - अप.क्रं. 273/24 धारा 323,324,294,506,24 भादवि एवं 3(1),(आर),3(1)(एस 3(1)) (द),3(1)(ध),3(2)(वीए) एससीएसटी एक्ट
4. पुलिस थाना नीमच सिटी - अप.क्रं. 616/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट
*नाम फरार आरोपी*:-
01. सलमान उर्फ छोटू पिता शाबिर खॉन, निवासी स्कीम नं. 08 नीमच (पुलिस थाना नीमच केंट के अप.क्र. 585/25 धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार है)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान सहित पुलिस थाना नीमच सिटी टीम, सायबर सेल नीमच एवं जिला विशेष शाखा टीम का सरहानीय योगदान रहा।