नीमच। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2026-27 में शासकीय महाविद्यालयों में अधिक से अधिक प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु जीरन परिक्षेत्र में आने वाले सभी आठ विद्यालयों का कॉलेज भ्रमण अभियान जारी है। इसी के तहत गत दिनों शासकीय बालक हायर सेकेंडरी विद्यालय जीरन, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी विद्यालय जीरन, टैलेंट एकेडमी जीरन, स्वामी विवेकानंद एकेडमी जीरन आदि विद्यालयों के 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उनके स्कूल प्रतिनिधियों द्वारा कॉलेज भ्रमण करवाया गया। विद्यार्थियों ने कॉलेज भ्रमण कर विभिन्न प्रयोगशालाओं, खेल सुविधाओं, शैक्षणिक वातावरण आदि का अवलोकन किया।
महाविद्यालयीन स्टाफ ने विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं, एनईपी-2020 के तहत कॉर्सेस एवं परीक्षा योजनाओं की जानकारी दी और महाविद्यालय की अब तक की उपलब्धियों से परिचय करवाया। प्राचार्य डॉ.दीपा कुमावत एवं कालेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी गजेन्द्र आर्य ने कॉलेज की टीम आशीष सोनी, रवीना दशोरा, सोनम घोटा, अंकिता खरे, सीमा चौहान एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ के सहयोग से 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों से संपर्क साधकर कैरियर काउंसिलिंग, कॉलेज भ्रमण करवाकर, विद्यार्थियों को अधिकाधिकसंख्या में जीरन कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया।