Latest News

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन उमेश जोगा का जिला नीमच भ्रमण

Neemuch headlines December 29, 2025, 5:54 pm Technology

पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, नववर्ष को दृष्टिगत् रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश, माह दिसम्बर में मादक पदार्थो तस्करों के विरूद्व की गई कार्यवाहियों की सराहना की गई, जिलें में घटित अपराधों की की गई समीक्षा

नीमच। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन उमेश जोगा दिनांक 28.12.2025 की सायः जिला नीमच पहुॅचें। नववर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था एवं अपराधों के निराकरण को लेकर पुलिस नियत्रंण कक्ष नीमच स्थित सभाकक्ष में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की शाखाओं के प्रभारियों की बैठक ली गई।

बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन उमेश जोगा द्वारा अपराधों के निराकरण एवं माह दिसम्बर में कुकडेंश्वर थाना क्षेत्र में गांजे की अवैध खेती के विरूद्व लगातार 03 कार्यवाहियों एवं अन्य थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थो तस्करों के विरूद्व की गई अच्छी कार्यवाही पर नीमच पुलिस की प्रशंसा की गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा नववर्ष पर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत् रखते हुए एवं जिलें में घटित अपराधों के संबंध में निम्नानुसार निर्देश दिये गए।

1. नव वर्ष 2026 को दृष्टिगत् रखते हुए सभी थाना प्रभारी आवश्यक स्थानों पर पुलिस बल की ब्रिफिंग पश्चात पर्याप्त पुलिस बल लगावें। प्रमुख चौराहों के साथ साथ संवेदनशील स्थानों (मॉल, बाज़ार, होटल, पिकनिक स्पॉट) पर अतिरिक्त बल की तैनाती करें।

2. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्व ड्रंक एवं ड्राईव (Drunk and Drive) और तेज रफ्तार ड्राइविंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

3. नववर्ष के अवसर पर युवाओं एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा मदिरापान किया जाता हैं। यदि किसी भी घटना/ दुर्घटना की सूचना प्राप्त होती हैं तो आहत व्यक्ति को थानें ना लाया जाकर सीधे उपचार हेतु चिकित्सालय ले जाया जावें ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हों।

4. नववर्ष के पूर्व की होटल, रिसोर्ट जहॉ जहॉ पार्टिया आयोजित होना है उन होटलों/रिसोर्ट के आयोजकों की आवश्यक रूप से बैठक ली जाकर उन्हे सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाना सुनिश्चित करें ।

5. सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी दिनांक 29.12.25 से लगातार चौकिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

6. गुंडे-बदमाशों और अशांति फैलाने वाले तत्वों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें। 7. पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशानुसार लगातार जनरल परेड़ आयोजित की जावें जिसमें रोस्टर अनुसार सभी अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हों।

8. गंभीर अपराधों हत्या, हत्या का प्रयास एवं अन्य गंभीर प्रकरणों जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं यथाशीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी कर प्रकरणों का निराकरण करें।

9. सम्पत्ति संबंधी अपराधों में पतारसी व बरामदगी कम हैं जिसमें सुधार की आवश्यकता हैं।

10. महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण के सार्थक प्रयास करें व महिला संबंधी अपराधों के हाँट स्पाँट को चिन्हित कर अवेयरनेस कार्यक्रम चलावें ।

11. धोखाधड़ी के प्रकरणों में राजपत्रित अधिकारी स्वयं समीक्षा कर निराकरण करवाए।

12. नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के सार्थक प्रयास करते हुए शत-प्रतिशत दस्तयाबी की जावें ।

13. सड़क दुर्घटना के प्रकरणों को गंभीरता से लिया जाकर हाँट स्पाँट पर रेस्टोरेशन की कार्यवाही करवाए तथा हिट एण्ड रन के प्रकरणों में पीड़ितों को सहायता राशि दिलवाने हेतु कार्यवाही करें।

14. मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपियों तथा पैडलरों को टारगेट कर प्रभावी कार्यवाही की जावें।

15. लंबित गुमइंसानों की दस्तयाबी हेतु प्रत्येक विवेचक जिनके पास गुमइंसान लंबित हैं डोर टू डोर कैंपेन करें व दस्तयाबी के सार्थक प्रयास करें।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन जोन उज्जैन द्वारा ली गई बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल सहित, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा एवं उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा सुश्री निकीता सिंह सहित रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया, जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक कायर्यलय की शाखाओं के प्रभारी मौजूद रहें।

Related Post