नीमच । पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया व नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना नीमच केंट निरीक्षक नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस थाना केंट द्वारा थाना केंट के अपराध क्रमांक 475/2021 धारा 363, 376 भादवि व अपराध क्रमांक 647/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं थाना मेडता सिटी राजस्थान के अपराध क्रमांक 04/2024 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 29.12.2025 को थाना केंट के सउनि अखिलेश घोंगडे व उनकी टीम को जर्ये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि थाना केंट के बलात्कार व आर्म्स एक्ट के अपराध तथा राजस्थान मेडता सिटी के अवैध मादक पदार्थ तस्करी में फरार आरोपी कारूलाल पिता मोहनलाल जाति मेघवाल, निवासी दुलाखेडा थाना सिटी का ग्राम अचारी राजस्थान में है। उक्त सूचना विश्वसनीय होने से सउनि अखिलेश द्वारा मय टीम के सूचना पर कार्यवाही करते हुये ग्राम अचारी मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जहाँ बताये हुलिये का व्यक्ति उपस्थित मिला। जिसे पकड उसका नाम पता पुछते पकडे व्यक्ति ने अपना नाम कारूलाल पिता मोहनलाल जाति मेघवाल, उम्र 40 साल, निवासी दुलाखेडा थाना नीमचसिटी जिला नीमच का होना बताया।
जो थाना नीमचकेंट के अपराध क्रमांक 475/2021 धारा 363, 376 भादवि व अपराध क्रमांक 647/2019 धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं थाना मेडता सिटी राजस्थान के अपराध क्रमांक 04/2024 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी होने से कारूलाल मेघवाल को थाना नीमचकेंट के उक्त अपराधो में गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया गया।
महत्वपुर्ण योगदान - उक्त सरहानिय कार्य में थाना प्रभारी चकेंट निरीक्षक नीलेश अवस्थी व सउनि अखिलेश घोंगडे, आरक्षक अशोक पंवार, आरक्षक अल्पेश बैरागी व आरक्षक सुरेश माली का महत्वपुर्ण योगदान रहा है।