Latest News

पुलिस द्वारा होटल पटेल श्री ग्राम बैंसला से एक नाबालिक को बाल श्रम से मुक्त कराया

Neemuch headlines December 24, 2025, 4:19 pm Technology

रामपुरा । माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को फरार अपराधियो को पकडने एवं अपराध की रोकथाम करने के निर्देश दिये गये है

जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवल सिंह सिसोदिया एवं प्रभारी SDOP मनासा श्रीमती निकिता सिंह के मार्गदर्शन तथा विजय सागरिया, थाना प्रभारी थाना रामपुरा के नेतृत्व मे टीम द्वारा आज दिनांक 23.12.25 को होटल व लाज ढाबा चेकिंग के दौरान होटल पटेल श्री ग्राम बैंसला से एक नाबालिक को बाल श्रम से मुक्त कराया गया तथा उक्त नाबालिक को उसके परिजनो के सुपुर्द किया कर उक्त होटल संचालक कारु पिता भेरुलाल मीणा निवासी बैंसला के विरुद्ध किशोर न्याय (बच्चो की देखभाल व संरक्षण अधिनियम 2015) की धारा 79 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

सराहनीय कार्य निरीक्षक विजय सागरिया थाना प्रभारी रामपुरा, प्र.आर.429 देवेश मालवीय, प्र. आर. 113 नितिन पुरोहीत, आर 129 रघुवीर सिंह, आर.286 जितेन्द्र प्रजापत, आर.434 मुकेश मछार, आर.597 विजय बारीवाल पुलिस थाना रामपुरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Related Post