नीमच। फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर भोले भाले नवयुवकों को चैटिंग के साथ फंसाने वाले मामले में नीमच जिला पुलिस ने कल बड़ा खुलासा किया, मनासा पुलिस ने मोहित पाटीदार आत्महत्या मामले का खुलासा 24 घंटे में कर दिया, वहीं दूसरी ओर मामले में एक और पहलू सामने आया है ।
दरअसल आरोपी पंकज बोथलाल धनगर उम्र 28 वर्ष लंबे समय से पुलिस का मुखबिर रहा है पुलिस के साथ फोटो खींचना पुलिस का वाहन चलाना और पिस्तौल के साथ फोटो खींचना इसके शोक में शुमार है, ऐसे में अपराधी प्रवृत्ति के इस मुखबिर के पुलिस कर्मियों के करीबी होने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं । मामला जब उप पुलिस महानिरीक्षक रतलाम रेंज निमिष अग्रवाल के संज्ञान में आया तो उन्होंने मीडिया कर्मियों को आश्वासन दिया कि सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जायेगा की इस तरह से मुखबिरो को गलत हरकत करने का मौका न दे। उनपर अंकुश लगाए।