54 किलो डोडाचूरा के साथ चिताखेड़ा पुलिस ने राजस्थान के 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

Neemuch headlines December 11, 2025, 2:13 pm Technology

जीरन। थाना प्रभारी जीरन उमेश यादव के नेतृत्व में जीरन थाना पुलिस चिताखेड़ा चौकी टीम ने दिनांक 10.12.2025 को पुलिस चौकी चीता खेड़ा ने वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को 54 किलो डोडाचुरा के साथ वाहन सहित गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की। आपको बता दे कि 54 किलो डोडाचूरा तीन काले कलर के कट्टों में भरा हुआ था। जिस वाहन में यह डोडाचुरा भरा हुआ था वह राजस्थान पासिंग आर जे 27 सी पी 4105 वाइट कलर की अल्टो कार थी।

इस दौरान मोके से दोनो आरोपियों जितेंद्र पिता हडमान राम बिश्नोई उम्र 24 वर्ष निवासी डोली खुर्द बालोतरा राजस्थान एवं महेंद्र पिता जावता राम बिश्नोई उम्र 25 वर्ष निवासी डोली कला बालोतरा राजस्थान बताया जा रहा है। उक्त डोडाचूरा की कार्यवाही में एनडीपीएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच अनुसंधान जारी है , यह किन को उक्त अवैध मादक पदार्थ देने जा रहे हैं उनके बारे में भी जांच की जा रही है।

Related Post