रामपुरा माननीय मुख्यमंत्री महोदय, मध्यप्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को फरार अपराधियो को पकडने एवं अपराध की रोकथाम करने के निर्देश दिये गये है जिसके पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवल सिंह सिसोदिया एवं SDOP मनासा शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन तथा विजय सागरिया, थाना प्रभारी थाना रामपुरा के नेतृत्व मे टीम द्वारा थाना हाजा के अप.क्र.239/25 धारा 115 (2),74 बीएनएस, 7/8 पोक्सो एक्ट मे आरोपी अर्जुन पिता समरथ बंजारा उम्र 20 साल निवासी ब्रह्मपुरा को गिरफ्तार करने मे मिली सफलता .
सराहनीय कार्य - निरीक्षक विजय सागरिया थाना प्रभारी रामपुरा, उनि परमानंद गिरवाल, आर.597 विजय बारीवाल, आर. 434 मुकेश मछार, आर93 सोनु की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।