नयागांव। चौकी प्रभारी नयागाॅव मंगलसिंह राठौड़ की टीम के द्वारा कुल 221 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व मारूति वैन सहित एक आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 07.12.2025 को गुठलई-गुर्जरखेड़ी सांकला रोड पर पानी की टंकी के पास पुलिस नाकाबंदी के दौरान गुठलई तरफ से एक मारूती वैन क्र. आर. जे.- 06- यूए- 4065 आती दिखी, जिसका चालक पुलिस की नाकाबंदी देखकर अपनी मारुति वेन को कट मारकर तेजगति से भगाने का प्रयास करने लगा, जिसको हमराह फोर्स वह अधिग्रहण वाहन की मदद से रोका और चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुखदेव पिता नाथूराम गुर्जर उम्र 45 साल निवासी रावलीकुडी थाना रामपुरा जिला नीमच का होना बताया। बाद चालक को अभिरक्षा मे लेकर उक्त संदिग्ध वैन की तलाशी में मिले 221 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व घटना में प्रयुक्त वैन को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत् जप्त किया गया तथा चालक सुखदेव को मौके से गिरफ्तार कर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण में अनुसंधान जारी है।