रतनगढ़ ।मादक पदार्थ तस्करी के गंभीर अपराध में फरार चल रहे आरोपी मुन्नालाल भील को थाना रतनगढ़ पुलिस ने विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान का हिस्सा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के सख्त निर्देशों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाने की संभावना है घटना की पृष्ठभूमि में थाना रतनगढ़ का अपराध संख्या 160/25 दर्ज है, जिसमें धारा 8/15, 29 तथा 25 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुन्नालाल पर मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप हैं। 25 वर्षीय मुन्नालाल, पिता रामप्रसाद भील, जनकपुर ग्राम, तहसील जावद, जिला नीमच का निवासी है। अपराध दर्ज होने के बाद से वह लगातार फरार था, जिससे पुलिस विभाग में सतर्कता बढ़ गई थी। एसपी अंकित जायसवाल ने फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया और अनु. अधिकारी रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन की टीम सक्रिय रही। पुलिस टीम ने मुखबीर तंत्र को सक्रिय कर आरोपी की तलाश तेज की। लगातार प्रयासों के फलस्वरूप मुन्नालाल को उसके गुप्त ठिकाने से धर दबोचा गया। थाना प्रभारी जादौन ने बताया कि यह गिरफ्तारी न केवल इस मामले को मजबूत करेगी, बल्कि जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने में भी सहायक सिद्ध होगी। आरोपी पर पहले से ही कई अन्य आपराधिक गतिविधियों का संदेह है, जिसकी जांच जारी है। इस सफलता में निरीक्षक मनोज सिंह जादौन और पुलिस चौकी डीकेन की टीम की भूमिका सराहनीय रही।