Latest News

संसद शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: गैस मास्क पहनकर पहुंचे कांग्रेस सांसद, पीएम मोदी से की वायु प्रदूषण को लेकर ठोस परियोजना लाने की मांग

Neemuch headlines December 3, 2025, 2:43 pm Technology

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सुबह कार्यवाही शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में पश्चिम बंगाल के बीजेपी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से मुलाकात की।

दूसरी तरफ, कांग्रेस सहित पूरे इंडिया गठबंधन के सांसदों ने मकर द्वार के सामने नए श्रम कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं, कुछ विपक्षी सांसद दिल्ली के जहरीले वायु प्रदूषण के खिलाफ विरोध जताने के लिए आज संसद पहुंचते समय गैस मास्क पहनकर आए। मास्क पहनकर सदन पहुंचे कांग्रेस सांसद ने कहा कि दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण जानलेवा हो गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया है लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। इसी के साथ उन्होंने कहा कि वो सदन में प्रधानमंत्री से मांग करेंगे कि सभी मुख्यमंत्रियों के साथ इसे लेकर बैठक करें और प्रदूषण निवारण के लिए एक ठोस परियोजना लेकर आएं।

Related Post