जाट । पुलिस चौकी जाट अंतर्गत जाट विजयपुर मार्ग गोल डूंगरी चौराहे पर हनुमान मंदिर पर रविवार व सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर के ताले तोड़कर मंदिर में रखी पूजन सामग्री व दान पेटी में से पैसे चोरी कर ले गए ।
ग्रामीण सोहनलाल धाकड़, गोपाल पाराशर व शंकर लाल रेबारी ने बताया कि आज सुबह हम जब मंदिर पर पहुंचे तो मंदिर के में गेट का ताला टूटा हुआ पड़ा था और मंदिर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और दान पेटी का भी ताला टूटा हुआ था। और दान पेटी पूरी खाली थी।
जिसकी सूचना हमने जाट पुलिस चौकी पर दी इस घटना को लेकर हमने चौकी पर भी आवेदन दे दिया है। श्रीपुरा निवासी सोहनलाल धाकड़ ने बताया कि आज रात्रि को हनुमान मंदिर पर अज्ञात चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया जिसमें मंदिर के मेंन गेट के ताले तोड़कर मंदिर में रखी हुई पूजन सामग्री और दीपक के लिए रखा लगभग 5 लीटर तेल और दान पेटी मे से सारे पैसे ले गये। इससे पहले भी इस मंदिर पर कहीं बार चोरी हो चुकी है जिसमें हर बार दान पेटी को निशाना बनाया जाता है। लेकिन अभी तक एक भी बार पुलिस के हाथ इन चोरों तक नहीं पहुंचे। वही इस घटना को लेकर क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।