Latest News

PM KISAN : किसानों के लिए काम की खबर, अब नए साल में आएगी योजना की 22वीं किस्त, अपडेट कर लें ये डॉक्यूमेंट्स

Neemuch headlines November 26, 2025, 3:19 pm Technology

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6,000 मिलते है। यह राशि हर 4 माह में 3 समान किस्तों में 2-2 हजार के रूप में दी जाती है।यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।

यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है, ज़मीन का विवरण पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज है, बैंक खाता आधार से जुड़ा है । ई-केवाईसी हो चुका है और जो भारत का नागरिक है। 19 नवंबर को मोदी सरकार ने 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 21वीं किस्त के 18,000 करोड़ रूपए जारी कर दिए है और अब नए साल 2026 में योजना की 22वीं किस्त जारी की जाएगी। आईए जानते है अगली किस्त कब तक जारी हो सकती हैं कब आएगी पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है, ऐसे में 4 महीने के हिसाब से देखें तो 22वीं किस्त का समय फरवरी 2026 में पूरा होगा, हालांकि अभी फाइनल डेट को लेकर कोई अधिकारिक बयान या अपडेट सामने नहीं आया है।उम्मीद है फरवरी मार्च में कभी भी किस्त जारी की जा सकती है।

Related Post