रतनगढ़। मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत अल्टो कार से 26 किलोअवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित 02 आरोपीयों को पकडने में थाना रतनगढ़ पुलिस को मिली सफलता जानकारी अनुसार थाना रतनगढ़ की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 26 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व एक अल्टो कार क्रमांक एमपी 44 जेडडी 2388 सहित अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में 02 आरोपीयों को पकडने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 25.11.2025 को प्रातः पुलिस थाना रतनगढ द्वारा नीमच सिंगोली आम रोड स्तनगढ घाट के ऊपर चैकिग / नाकाबन्दी के दौरान आरोपीयों के कब्जे वाली एक अल्टो कार क्रमांक एमपी 44 जेडडी 2388 से 02 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 26 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपीगण (01) रामचन्द्र पिता लालूराम कुमावत उम्र 34 साल निवासी ग्राम देहपुर पुलिस थाना रतनगढ़ जिला नीमच (म.प्र.). (02) सुरेश पिता बरदीचन्द्र कुमावत उम्र 30 साल निवासी ग्राम देहपुर पुलिस थाना रतनगढ जिला नीमच (म.प्र.) के कब्जे से जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया।
जाकर आरोपीगणों के विरुद्ध थाना रतनगढ़ पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीयों से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक मनोज सिंह जादौन एवं उप निरीक्षक शिशुपालसिंह गौर, थाना रतनगढ तथा उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।