स्वीफ्ट कार में भरा 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में नयागॉव पुलिस को मिली सफलता।

Neemuch headlines November 20, 2025, 7:57 pm Technology

जावद । मुख्यमंत्री के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक, जिला नीमच अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागॉव मंगलसिंह राठौड़ की टीम के द्वारा कुल 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व मारूति सुजुकी कम्पनी की स्वीफ्ट कार सहित एक आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 19.11.2025 को नीमच-निम्बाहेड़ा फोरलेन हाइवे रेल्वे फाटक के पास पुलिस नाकाबंदी के दौरान नीमच तरफ से एक मारूती सुजुकी कम्पनी की स्विफ्ट कार क्र. आर.जे.-27-सीडी-6966 आती दिखी, जिसका चालक पुलिस की नाकाबंदी देखकर अपनी स्वीफ्ट कार को कट मारकर तेजगति से भगाने का प्रयास करने लगा, जिसको हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर रोका और चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रमेश पिता अखाराम मेघवाल उम्र 33 साल निवासी मेघवालों का वास, जाटावास, लोहावट जिला फलोदी राजस्थान का होना बताया।

बाद चालक को अभिरक्षा मे लेकर उक्त संदिग्ध स्वीफ्ट कार की तलाशी में मिले 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व घटना में प्रयुक्त कार को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए विधिवत् जप्त किया गया तथा चालक रमेश को मौके से गिरफ्तार कर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

सराहनीय भूमिका: -

उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागॉव का सराहनीय योगदान रहा

Related Post