केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्यवाही, 3.080 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।

Neemuch headlines November 20, 2025, 4:16 pm Technology

नीमच ।मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए, विशिष्ट जानकारी के आधार पर, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों ने दिनांक 19.11.2025 को निम्बाहेड़ा-छोटी सादड़ी रोड पर होटल महादेव के पास छोटी सादड़ी में एक होंडा लिवो मोटरसाइकिल को रोका और कुल 3.080 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की। एक विशेष सूचना मिलने पर कि दो लोग मध्य प्रदेश पंजीकरण संख्या वाली होंडा लिवो मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक बैग में अवैध अफीम ले जा रहे थे। सीबीएन प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और दिनांक 19.11.2025 को रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कडी निगरानी रखी गई। संदिग्ध वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद उसे रोक लिया गया, तलाशी लेने पर उक्त मोटरसाइकिल चालक के पीछे बैठे व्यक्ति के पास से प्लास्टिक के बोरे में रखी कुल 3.080 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई। कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद, बरामद अवैध अफीम को वाहन सहित जब्त कर लिया गया और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाही, नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई।

Related Post