नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केन्द्र सरकार की एक बड़ी योजना है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6,000 मिलते है। यह राशि हर 4 माह में 3 समान किस्तों में 2-2 हजार के रूप में दी जाती है।यह पैसा DBT ट्रांसफर के जरिए सीधे किसानों के खाते में भेजा जाता है।यह लाभ उन किसानों को मिलता है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक जमीन है और जो भारत के नागरिक है।
पीएम किसान योजना के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी होती है। 19 नवंबर को मोदी सरकार ने 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 21वीं किस्त के लिए 18,000 करोड़ जारी कर दिए है। अगर आपके खाते में अबतक 2000 रूपए नहीं आए है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करके आप वापस राशि पा सकते है। आईए जानते है आपसे कहां गलती हुई है और उसे कैसे सुधारा जा सकता है। पीएम किसान योजना की किस्त अटकने के कारण पीएम किसान योजना के तहत किस्त अटकने के कई कारण हो सकते है, इनमें ई केवाईसी, भू-सत्यापन और मोबाईल आधार से लिंक का ना होना, बैंक खाते में डीबीटी ऑप्शन ऑफ होना । आवेदन फॉर्म में कोई गलती जैसे, नाम , पता, मोबाईल नंबर, आधार संख्या का गलत होना ।यह सब काम होने के बाद राज्य सरकार आपका नाम क्लियर करके आगे भेज देती है जिसके बाद केंद्र सरकार अगली किस्त के साथ आपकी अटकी हुई किस्त भी भेज देती है।
इसके अलावा आवेदन फॉर्म में नाम , पता, मोबाईल नंबर, आधार संख्या गलत हो गई है तो सुधार कर लें अन्यथा किस्त के लाभ से वंचित हो सकते है। PM KISAN: Rs 2000 चाहिए तो फटाफट पूरे कर लें ये 5 काम कैसे करें eKYC :सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं। किसान कॉर्नर” अनुभाग पर जाएं और “ई-केवाईसी” विकल्प पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।सत्यापन के बाद मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। OTP दर्ज करें और ईकेवायसी हो जाएगा। कैसे करें मोबाईल आधार से लिंक: यदि उनके मोबाइल नंबर से आधार नंबर नहीं लिंक है और फिंगर नहीं लग रहा है, तो वह प्ले स्टोर पर जाकर पीएम किसान सामान निधि ऐप को डाउनलोड करके फेस के माध्यम से eKYC कर सकते हैं।