सिंगोली। थाना प्रभारी भूरालाल भाभर ने नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने महिन्द्रा बोलेरो पिकअप क्रमांक- RJ 06 GB 5410 से 522 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 18 नवंबर 2025 को सिंगोली–कांस्या रोड पर तिलस्वां घाट के पहले मोड़ पर अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतु सिंगोली पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान करीब 9:30 बजे एक सफेद रंग की महिन्द्रा बोलेरो पिकअप पुलिस की नाकाबंदी देख रुकी। वाहन में दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस को देखते ही चालक घबराया और वाहन को मोड़कर भागने व पलटाने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद शंका व फोर्स ने तत्परता दिखाते हुए शासकीय वाहन, फोर्स और पंचान की मदद से बोलेरो की घेराबंदी की। तलाशी के दौरान वाहन में काले रंग के 29 प्लास्टिक कट्टों में भरा 522 किलोग्राम डोडाचूरा मिला। पुलिस ने कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पिकअप वाहन और अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया। साथ ही मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों से मादक पदार्थ के स्त्रोत, सप्लाई नेटवर्क एवं अन्य सहयोगियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में आगे की जांच पुलिस कर रही है।
कार्यवाही के दौरान पुलिस ने आरोपी राधाकिशन पिता चुन्नीलाल जाट (24) निवासी जाटों का नोहरा, ग्राम पंचायत जावल, थाना कोटड़ी, जिला भीलवाड़ा और हरीलाल पिता रामेश्वर जाट (26) निवासी जाटों का नोहरा, ग्राम पंचायत जावल, थाना कोटड़ी, जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है।