रतनगढ़। थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में थाना रतनगढ के अपराध क्रमांक 118/2023 धारा 406, 420, 411, 120-बी भादवि एवं अपराध क्रमांक 134/2023 धारा 406, 420, 34 भादवि में विगत 02 वर्षों से फरार चल रहे 5,000 रुपये के ईनामी आरोपी मोहम्मद फारुख पिता अब्दुल सत्तार उर्फ ईदुमा जयपुरी लौहार मुसलमान उम्र 46 साल निवासी नई आबादी बिगोद पुलिस थाना बिगोद जिला भीलवाडा (राजस्थान) के द्वारा अपने साथीयों के साथ मिलकर प्रकरण के आवेदकों के साथ धोखाधडी कर आवेदकों की जेसीबी मशीनें एंव ट्रेक्टरों को खुर्द-बुर्द किये गये है। उक्त आरोपी मोहम्मद फारुख पिता अब्दुल सत्तार उर्फ ईदुमा जयपुरी लौहार मुसलमान उम्र 46 साल निवासी नई आबादी बिगोद पुलिस थाना बिगोद जिला भीलवाडा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया जावेगा।
आरोपी का पीआर प्राप्त कर अपराध सदर के बारे में पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जावेगी।