अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई, 850 किलो महुआ लाहन के साथ 15 लीटर अवैध मदिरा जप्त

Neemuch headlines November 7, 2025, 8:17 am Technology

नीमच। कलेक्टर के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी बसन्त कुमार भिटे एवं एडीईओ बी एल सिंगाडा के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त मनासा पंकज राठौर के नेतृत्व में जिला आबकारी स्टाफ के दल ने अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण–परिवहन करने वालों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 06.11.2025 को ग्राम पिपलियारुण्डी एवं ग्राम भांडया के चिन्हित स्थलों और तालाब नालों पहाड़ी सुनसान जंगलों आदि में संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर लगभग 15 लीटर महुआ निर्मित हाथ भट्टी देशी मदिरा एवं 960 किलो महुआ लाहन ज़ब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल 03 प्रकरण दर्ज किये गये है।

दिनांक 6 नवम्बर को जप्त मदिरा एवं महुआ लाहन का बाजार मूल्य लगभग 97750 रुपये है । उक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग के आबकारी आरक्षक महेश गहलोत , बलवंत भाटी, आदि का सराहनीय योगदान रहा। जिला आबकारी अधिकारी बसन्त कुमार भिटे ने बताया कि अवैध शराब के माफियाओं के अड्डों पर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Post