नीमच। केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन), प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों ने दिनांक 03.11.2025 को छोटी सादड़ी बस स्टैंड से सेमरदा करूंडा रोड के बीच एक मारुति ऑल्टो कार को रोका और कुल 45.520 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया। एक विशेष सूचना मिलने पर कि एक व्यक्ति राजस्थान पंजीकरण संख्या वाली मारुति ऑल्टो कार में छोटी सादड़ी बस स्टैंड से सेमरदा करूंडा रोड तक अवैध डोडा चूरा ले जा रहा था। सीबीएन प्रतापगढ़ सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई और रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कडी निगरानी रखी गई। संदिग्ध वाहन की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद उसे रोक लिया गया, तलाशी लेने पर कुल 45.520 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ। कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद, बरामद डोडा चूरा को वाहन सहित जब्त कर लिया गया और एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच प्रक्रिया जारी। उपरोक्त कार्यवाही, नरेश बुन्देल, उप नारकोटिक्स आयुक्त, कोटा (राज.) के मार्गदर्शन में की गई।