नीमच। माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश एवं पुलिस महानिदेशक भोपाल मध्यप्रदेश द्वारा चलाये जा रहे सम्पत्ति संबंधी अपराधों में आरोपियों की धरपकड हेतु अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसौदिया व नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच कॅट निरीक्षक वीरेन्द्र झा एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी विकास पटेल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना नीमच र्केट क्षेत्र व सरवानिया महाराज में अकेली महिलाओं को निशाना बनाकर उनके गले में पहनी सोने की चेन को खिचकर भाग जाने वाले आरोपी को गिरफतार कर सोने की चेने व घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 05.09.2025 को फरियादी अनिता लक्षकार द्वारा पुलिस चौकी सरवानिया महाराज पर उपस्थित होकर रिपोर्ट की गई कि उक्त दिनांक को स्कुल में प्रोग्राम के खत्म होने के बाद अपनी सहेलियों के साथ घर आते समय नीमच सिंगोली रोड पर पिछे से एक व्यक्ति मोटर सायकल से हेलमेट लगाकर आया और अचानक उसके गले में पहनी सोने की चेन झपट कर नीमच तरफ भाग गया। जिस पर थाना जावद पर अपराध क्रमांक 469/2025 धारा 304 (2) बी. एन. एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 1. विगत् कुछ महिनों से नीमच शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में चेन स्नेचिंग की लगातार वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार। 2. दिनांक 05.09.2025 को सरवानिया महाराज एवं दिनांक 07.09.2025 की शाम एक ही दिन में 02 चेन स्नेचिंग की लगातार वारदातों एवं जिलें में दो दिन में ही 03 चेन स्नेचिंग की घटना की गंभीरता को देखते हुए एस.पी. श्री अंकित जायसवाल द्वारा थाना प्रभारी नीमच केंट एवं नीमच सिटी के नेतृत्व में सायबर सेल सहित पुलिस टीम का गठन किया गया 3. पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों के लगभग 150 सी.सी.टी.वी कैमरों एवं तकनिकी साक्ष्य किये एकत्र । 4. आरोपी का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रो मनासा, जावद, मल्हारगढ़, मंदसौर, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ में उक्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त आरोपी की करायी पहचान। 5. आरोपी नरों का आदि होकर नशे के लिये रूपयों की आवशक्ता होने पर चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देकर लाभ कमाता था। 6. आरोपी द्वारा 06 बार चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया, जिसमें आरोपी 03 बार चेन स्नेचिंग की वारदात करने में सफल रहा 7. आरोपी नीमच जिलें का निवासी होने से सम्पूर्ण क्षेत्र से अच्छी तरह वाकिफ होने से नीमच शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में जाकर महिलाओं पर नजर रखता था तथा मौका मिलने पर अकेली महिलाओं के गले से सोने की चेन खिचकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं कच्चे रास्तों से भाग निकलता था। 8. आरोपी जयेश उर्फ जीतु पिता गिरजाशंकर मालवीय उम्र 31 साल निवासी ग्राम कंजार्डा थाना मनासा जिला नीमच को दिनांक 02.11.25 को चैकिग के दौरान किया गिरफ्तार। 9. आरोपी जयेश मालवीय वारदातों को अंजाम देने के बाद सोने की चेनों को जावी के सुनार राजेश सोनी को बेच दिया करता था, आरोपी राजेश सोनी माल खपाने का कार्य करता था। 10. प्रकरण में राजेश पिता घनश्याम सोनी निवासी ग्राम जावी थाना नीमचसिटी जिला नीमच को भी बनाया. 2. दिनांक 07.09.2025 को फरियादी लक्ष्मी जैन ने थाना नीमच कैंट उपस्थित होकर रिपोर्ट की गई कि वह उसके पति के साथ घुमने निकले थे कि शाम 07:50 बजे डीपी ज्वैलर के पास वाली गली टीचर कॉलोनी नीमच में एक व्यक्ति मोटर सायकल से हेलमेट लगाकर आया और अचानक उसके गले में पहनी सोने की चेन झपट कर भाग गया। फरियादी लक्ष्मी जैन को जानकारी मिली की उनकी एक अन्य परिचीत ज्योति गर्ग उनकी लड़की के साथ स्कूटी से सीआरपीएफ रोड होते हुये बघाना जा रही थी तभी रात 08 बजे लगभग कलेक्टर बंगले के सामने उसी हुलिये का व्यक्ति मोटर सायकल से हेलमेट पहन कर आया ओर चलती स्कुटी से ज्योति के गले में पहनी ट्रेन को झपट मारकर मौके से भाग गया। जिस पर थाना नीमच र्केट पर अपराध क्रमांक 449 / 2025 धारा 304 बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एक ही दिन में 02 घटनाओं तथा 02 दिन में ही 03 चेन स्नेचिंग की घटनाओं की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री दिनांक 05.09.25 को सरवानिया महाराज एवं दिनांक 07.09.25 को नीमच शहर में हुई चेन स्नेचिंग की अंकित जायसवाल द्वारा आरोपियों की पतारसी एवं धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी नीमच केंट एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी के नेतृत्व में दोनो थानों एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्रो के लगभग 150 सी.सी.टी.वी कैमरे देखे जाने एवं तकनिकी साक्ष्य एकत्र किये जाने पर पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ। पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रो मनासा, जावद, मल्हारगढ़, मंदसौर, निम्बाहेड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ में उक्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त आरोपी की पहचान करायी गयी आरोपी जयेश उर्फ जीतु पिता गिरजाशंकर मालवीय उम्र 31 साल निवासी ग्राम कंजार्डा थाना मनासा को दिनांक 02.11.25 को चैकिंग के दौरान भरभडिया फंटा नीमच से थाना नीमच केंट के अपराध क्रमांक 534/2025 में गिरफतार कर उक्त आरोपी से पुछताछ करते दिनांक 07.09.2025 को थाना नीमच कॅट पर घटित चेन स्नेचिंग की उक्त घटना व दिनांक 05.09.2025 को ग्राम सरवानिया महाराज में चेन स्नेचिंग की घटना स्वयं द्वारा अपनी पल्सर मोटर सायकल से आकर कारीत करना स्वीकार किया गया है। जो उक्त आरोपी से घटना वक्त छिनी सोने की चेन के संबंध में पुछताछ करते चेन राजेश पिता घनश्याम सोनी निवासी ग्राम जावी थाना नीमच सिटी को देना बताया है, जो अपराध में आरोपी राजेश सोनी को आरोपी बनाया जाकर घटना में छिनी चेनें एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल बरामद की गई है। तरीका वारदात आरोपी नशे का आदि होकर नीमच जिलें का निवासी होने से सम्पूर्ण क्षेत्र से अच्छी तरह वाकिफ होने से नीमच शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में जाकर महिलाओं पर नजर रखता था तथा मौका मिलने पर महिलाओं के गले से सोने की चेन खिचकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं कच्चे रास्तों से भाग जाता था। आरोपी अपने साथ एक अन्य शर्ट भी रखता था जो घटना कारित करने के बाद अपने घर जाने से पूर्व रास्तें में अपनी पहचान छुपाने के उद्देश्य से बदल लेता था तथा घटना समय पहने शर्ट को अपने गाँव एवं अपने घर पर नही पहनता था जिससे कि गांव या आसपास के क्षेत्रों में आरोपी पहचान में आ सकें। घटना के समय आरोपी मुंह पर मारक बांध कर वारदातों का अंजाम देता था। नाम आरोपी 01. जयेश उर्फ जीतु पिता गिरजाशंकर मालवीय उम्र 31 साल निवासी ग्राम कंजार्डा थाना मनासा नीमच. 02. राजेश पिता घनश्याम सोनी निवासी ग्राम जावी थाना नीमच सिटी जिला नीमच जप्त मश्रुका सोने की चेन 03 एंव घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल नम्बर MP-44-ZE-6997 विशेष योगदान उक्त सराहनीय कार्य में आर सोनेन्द्र सिंह, आर. सर्वेश यादव, आर. दशस्थ थावरिया एवं आर. लक्की शुक्ला का विशेष योगदान रहा। सराहनीय कार्य उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नीमच कॅट निरीक्षक विरेन्द्र झा, थाना प्रभारी नीच सिटी निरीक्ष विकास पटेल एवं सायबर सेल टीम का योगदान