Latest News

नीमचसिटी पुलिस ने रावण रुण्डी मैदान से हुई ट्रेक्टर ट्राली की चोरी का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

Neemuch headlines October 12, 2025, 9:39 am Technology

नीमच। थाना प्रभारी विकास पटेल के नेतृत्व में सायबरसेल प्रभारी प्रदीप शिंदे व पुलिस टीम व्दारा दिनांक 05/10/2025 से 06.10.25 की मध्य रात्रि में ट्राली चोरी का पर्दाफाश करते हुए 04 आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गयी ट्राली मय घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर सहित कुल 08 लाख 10 हजार रूपये जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि मैं शिव नगर रावण रुंडी दशहरा मैदान के पास जमुनिया बालाजी रोड रावण रुंडी का रहने वाला हूँ। खेती करता हूँ। दिनांक 05.10.25 को दशहरा दहन समिति द्वारा रावण रुंडी मैदान में रावण की पुताई के लिए मेरी ट्राली लेकर गये थे जो दिनांक 05.10.25 को रात्री 11.00 बजे करीब ट्राली रावण रुंडी मैदान पर ही खड़ी थी दिनांक 06.10.25 को सुबह 06.00 बजे करीब मेने देखा तो मेरी ट्राली रावण रुंडी मैदान में नहीं दिखी फिर मेरे द्वारा दशहरा दहन समिति के सदस्य काशीराम धाकड को अवगत करवाया उनके द्वारा समिती को जानकारी दी गई बाद मेरे तथा दशहरा दहन समिति के सदस्यों के द्वारा आस-पास काफी तलाश करते मेरी ट्राली की कोई जानकारी नहीं मिली मेरी ट्राली को अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है। मेरी चोरी गई ट्राली कि दोनो साईडों पर राठौर कृषि फार्म रावण रुण्डी लिखा हुआ हैं और ट्राली पर लगे लोहे के पटियों पर दोनो साईडों में हिन्दी में मेरा भारत देश महान लिखा हुआ है आज रिपोर्ट करने आया हूँ रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे ।

फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नौमचसिटी पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया जाकर ज्ञात किया कि आरोपी व्दारा पुलिस टीम द्वारा जात हुआ कि उक्त घटना। जिसे गिरफ्तार किया जाकर पुछताछ करते उक्त घटना करना स्वीकार किया गया एवं चोरी का माल आरोपी गिरफ्तार किया जाकर आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गया मश्रुका ट्राली किमती 02 लाख 10 हजार मय घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर किमती 08 लाख रुपये के जप्त किये गये। जप्त सामग्री :- ट्राली किमती 02 लाख 10 हजार मय घटना में प्रयुक्त ट्रेक्टर किमती 06 लाख रुपये।

गिरफ्तार आरोपी एवं आपराधिक विवरण :-

1. जितेन्द्र पिता शांतिलाल शर्मा उम्र 32 साल निवासी रावण रुण्डी

2. पारस पिता घीसालाल मीणा उम्र 26 साल निवासी गोठडा थाना जावद

3. जितेन्द्र पिता कैलाश मीणा उम्र 24 साल निवासी रावण रुण्डी

4. अंकित पिला ओमप्रकाश धाकड उम्र 22 साल निवासी रावण रुण्डी नीमच सिटी।

Related Post