Latest News

रतनगढ़ पुलिस ने पिकअप वाहन से 90 किलो डोडाचूरा सहित 01 आरोपी को किया गिरफ्तार

निर्मल मूंदड़ा October 4, 2025, 1:09 pm Technology

रतनगढ़। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी महोदय रोहित राठौर के मार्गदर्शन में थाना रतनगढ एवं चौकी डीकेन की पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व एक लोडिग बोलेरो पीकअप वाहन नम्बर GJ 27 TD 8618 सहित अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी अनुसार दिनांक 03-04.10.2025 को रात्रि में पुलिस चौकी डीकेन एवं थाना रतनगढ द्वारा डीकेन-रतनगढ आग रोड डीकेन पर मुखबीर सूचना पर नाकाबन्दी की जाकर आरोपी के कब्जे वाली एक लोडिग बोलेरो पीकअप वाहन नम्बर GJ 27 TD 8618 के पीछे वाले हिस्से में शटर नूगा स्कीम से 09 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों में भरा हुआ कुल 90 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन चालक आरोपी बनवारी पिता फरसाराम विश्नोई उम्र 23 साल निवासी दादाणियों की ढाणी मोरिया, मुंजासर, तहसील लोहावट पुलिस थाना लोहावट जिला फलोदी (राजस्थान) से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना रतनगढ पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लाने ले जाने के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ कर अन्य आरोपी बनाकर विवेचना की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक वीरेन्द्र झा एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Post