नीमच। थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक विकास पटेल के नेतृत्व मे पुलिस टीम थाना नीमच सिटी द्वारा कार्यवाही कर अवैध डोडाचूरा का परिवहन करते एक ईको कार मय डोडाचूरा के पकडने में सफलता प्राप्त की है व ईको कार चालक आरोपी की तलाश जारी है। दिनांक 15.09.2025 को बोरखेडी पानेरी एवं टोल टेक्स के बीच पूर्व से लगे स्टापर को रोड पर लगाकर थाना नीमच सिटी स्टाफ व पंचो द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी की गयी।
बाद नाकाबंदी के करीब 20 मिनिट बाद बोरखेडी पानेरी तरफ से एक सफेद रंग की इको कार जिस पर एम.पी. 09/डब्ल्यू.एम. 2067 की नंबर प्लेट लगी थी के चालक ने पुलिस की नाकाबंदी देखकर कार को एक दम मोडकर वापस बोरखेडी पानेरी की तरफ भागा जो पंचानो व फोर्स की मदद से वाहन का पीछा किया गया। ईको कार चालक वाहन को पिपल्या नाथावत एवं झालरी के बिच पुलिया के पहले खेत कुए की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर छोडकर भाग गया। इसके बाद ईको कार जिस पर एम.पी. 09/डब्ल्यू. एम. 2067 की नंबर प्लेट लगी खडी मिली जिसकी फाटक खुली होकर गाडी में चाबी लगी है तथा फोर्स के द्वारा आस पास खेतो में चालक की तलाश करते कोई भी नहीं मिला।
आरोपी वाहन चालक काफी चुस्त व चालाक होकर इको कार को छोडकर वहा से भाग गया। गाडी की फाटक एंव पीछे डिक्की खोलकर देखते गाडी में साडी का एक कटटा तथा पीछे डिक्की मे दो काले रंग के प्लास्टिक के कटटे भरा हुआ कुल 96 किलोग्राम डोडाचुरा मय ईको कार क्र एम.पी. 09/डब्ल्यू.एम. 2067 को जप्त किया जाकर मौके पर की गई कार्यवाही पूर्ण कर, थाना नीमच सिटी पर अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया बाद आरोपी ईको कार चालक व अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्त्रोतो के संबंध मे तलाश की जा रही है।
मुखबिर सूचना के बाद भी आरोपी फरार :-
नीमच सिटी पुलिस ने डोडाचुरा तस्कर पकड़ने के लिए अपने प्रेस नोट में बताया कि मुखबीर की सूचना पर उन्होंने कार्यवाही की। अब सोचने वाली बात यह है कि मुखबीर सूचना के बाद कहीं ना कहीं पुलिस की कोई कमी की वजह से आरोपी को मौका मिला और वह मोके से फरार हो गया। ऐसे में नीमच जिले में वर्षो से पदस्थ अलग अलग थानों में समय बिताने वाले पुलिस कर्मियों की कार्य प्रणाली भी शंका के घेरे में आती है। क्योंकि डोडाचूरा तस्करो से भिड़ने वाले अनुभवी कर्मियों के हाथ से तस्करो का बचकर निकलना आम बात हो गयी है।