जीरन पुलिस ने हुण्डई केंटा कार से 182 किलो डोडाचूरा जप्त कर एक आरोपी किया गिरफ्तार

दुर्गाशंकर लाला भट्ट September 16, 2025, 5:42 pm Technology

जीरन। थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम चीताखेडा द्वारा हुण्डई कंपनी की बीना नंबर की केटा कार से परिवहन किया जा रहा 182 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

जानकारी अनुसार पुलिस थाना जीरन को दिनांक 15.8.2025 को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए जीरन चीताखेडा रोड पर नाकाबन्दी हुण्डई कंपनी की बीना नंबर की बेटा कार से परिवहन किया जा रहा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा काले रंग के 10 कट्टों में भरा कुल वजनी 182 किलोग्राम के साथ आरोपी संदीप जाट पिता हीरालाल जाट उम्र 35 साल जाति जाट निवासी नंगाखेडी थाना बडी सादडी जिला चित्तोडगढ राजस्थान से जप्त कर आरोपी को गिरफतार किया आरोपी के विरूद्ध अपराध पजीबद्ध किया गया।

प्रकरण में आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

Related Post