पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर, किसे मिलेगी कौन सी सौगात; पूरी डिटेल

Neemuch headlines September 15, 2025, 4:27 pm Technology

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं, जहां वे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा व विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। ये परियोजनाएं भारत की सैन्य तैयारियों, क्षेत्रीय संपर्क और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए शुरू की जा रही हैं। कोलकाता में अपनी यात्रा शुरू करते हुए पीएम मोदी सुबह 9:30 बजे 16वें संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन-2025 का उद्घाटन करेंगे। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 15 से 17 सितंबर तक चलेगा।

भारत की सशस्त्र सेनाओं और शीर्ष नागरिक नेतृत्व की शीर्ष-स्तरीय बैठक है, जिसका थीम सुधारों का वर्ष, भविष्य के लिए परिवर्तन है। पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर, किसे मिलेगी कौन सी सौगात; पूरी डिटेल इसके बाद पीएम मोदी बिहार के पूर्णिया पहुंचेंगे, जहां वे पूर्णिया हवाई अड्डे पर नए अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। यह टर्मिनल पूर्वोत्तर बिहार में हवाई संपर्क और यात्री प्रबंधन क्षमता को बढ़ाएगा। इसके साथ ही, वे लगभग 36000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें भागलपुर के पिरपैंती में 25000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 3x800 मेगावाट का थर्मल पावर प्रोजेक्ट शामिल है। यह परियोजना अत्याधुनिक, कम उत्सर्जन वाली तकनीक पर आधारित है और बिहार की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेगी। अंतराज्यीय नदी लिंक परियोजना प्रधानमंत्री कोसी-मेची अंतराज्यीय नदी लिंक परियोजना के पहले चरण का भी शुभारंभ करेंगे, जिसकी लागत 2680 करोड़ रुपये से अधिक है। यह परियोजना पूर्वोत्तर बिहार में सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण और कृषि को बढ़ावा देगी। इसके अलावा पीएम मोदी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना करेंगे, जो बिहार के मखाना उत्पादन को बढ़ावा देगा जो देश के कुल उत्पादन का लगभग 90 प्रतिशत है।

यह बोर्ड उत्पादन, प्रसंस्करण, तकनीक अपनाने, विपणन और निर्यात को प्रोत्साहित करेगा। 500 करोड़ के सामुदायिक निवेश कोष का वितरण इसके अतिरिक्त, पीएम मोदी डीएवाई-एनआरएलएम योजना के तहत क्लस्टर लेवल फेडरेशनों को 500 करोड़ रुपये के सामुदायिक निवेश कोष का वितरण करेंगे। वे कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और बिहार में रेल संपर्क को बेहतर बनाने के लिए नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे। ये पहल क्षेत्रीय विकास और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम हैं।

Related Post