Latest News

अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन पुलिस को मिली एक ओर बड़ी सफलता, 550 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त।

दुर्गाशंकर लाला भट्ट September 13, 2025, 4:46 pm Technology

जीरन। माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र. एवं पुलिस महानिदेशक महोदय मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अकिंत जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 550 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय पीकअप, मोटर सायकल को जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई थी।

उसमें डोडाचूरा उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़कड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश यादव के नेतृत्व में दिनांक 11.09.2025 को वाहन चैकिंग करते हुई पुलिस सहायता केन्द्र के समाने इर्कियाखाल फंटा फोरलेन हाईवे रोड़ पर पायलेटीग कर रही बिना नम्बर कि स्पलेण्डर मोटर सायकल जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे व पिकअप क्रमांक एमपी 09 केडी 6519 से 22 प्लास्टीक के कट्टो में 550 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा गय वाहन के किमती 13 लाख 50 हजार रुपये को जप्त कर एवं एक बिना नम्बर कि स्प्लेण्डर मोटर सायकल से पायलेटीगं करने वाले विकास पिता राजूलाल भील उम्र 18 साल निवासी तुर्किया थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर, दिलीप पिता भारतसिह सौंधिया राजपूत उम्र 20 साल निवासी तुर्किया थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर को एवं एक पीकअप चालक अजय सिंह पिता भोपाल सिंह रोधिया राजपूत उम्र 18 साल निवासी रणायरा थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर को गिर किया गया था। आरोपीगण जप्त डोडाचुरा कहा से लाये थे इस संबंध में पुछताछ कि गई। आरोपीयो द्वारा डोडाचुरा भोपाल सिंह पिता रघुवीर सिंह सौधिया राजपूत निवासी काचरीया कदमाला थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर से लाना बताया गया था। जिसकी तलाश करते दिनांक 12.09.2025 को आरोपी भोपाल सिह को गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय पेश कर पीआर प्राप्त किया जा कर जप्तशुदा डोडाचुरा के संबंध में पुछताछ कि जा रही है।

नाम आरोपी भोपाल सिंह पिता रघुवीर सिंह सोधिया राजपूत निवासी कावरीया कदमाला थाना नारायणगढ जिला मन्दसौर

सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उमेश यादव थाना प्रभारी व पुलिस सहायता केन्द्र हर्कियाखाल टीम का सराहनीय योगदान रहा

Related Post