Latest News

रामपुरा पुलिस को घटना दिनांक से फरार आरोपीयो को पकड़ने मे मिली सफलता।

Neemuch headlines September 10, 2025, 5:39 pm Technology

रामपुरा ।जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एन. एस. सिसौदिया एवं एसडीओपी मनासा शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में थाना मनासा के अपराध क्र. 26/25 धारा 109, 121(1), 132, 191(2), 191 (3), 190,127 (2), 3 (2) मे

घटना दिनांक से फरार आरोपीयो

1. प्रभुलाल पिता मोडीराम राठौर उम्र 41 साल,

2. बाबरुलाल पिता रामचंद्र राठौर उम्र 48 साल,

3. रामप्रसाद पिता नाथुलाल धाकड 43 साल,

4. प्रवीण उर्फ पप्पु पिता भगवानलाल धाकड उम्र 29 साल,

5. मनोहर उर्फ भोलाराम पिता मोडीराम धाकड उम्र 37 साल सभी निवासीगण ग्राम चौकड़ी चौकी कंजार्डा थाना मनासा को मुखबीर सुचना पर गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

उक्त कार्यवाही मे विजय सागरीया थाना प्रभारी रामपुरा एवं पुलिस परिवार थाना रामपुरा का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post